मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो, आसमां लाएं हो ले आओ जमी पर रख दो। अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे क़ातिल, आप तो कत्ल का इल्ज़ाम हमीं पर रख दो। मैंने जिस ताक पे कुछ टूटे दिए रखें है, चांद तारों को भी ले जा के वहीं पर रख दो।

Leave a comment