दुनिया में हर चीज मिल जाती बस, कभी अपनी खुद की गलती नहीं मिलती… कच्चे कान और सकी दिमाग, कभी भी किसी का घर बसने नहीं देते… हर काम में टोक और हर बात में खोट, कभी शैतान को इंसान बनने नहीं देती… पैर की मोच और छोटी सी सोच, कभी किसी को आगे बढ़ने नहीं देती… टूटी हुई कलम और औरो से जलन, कभी किसी को अपना भाग्य लिखने नहीं देती… काम का आलस पैसो का लालच, कभी किसी को महान बनने नहीं देता…

Leave a comment