भाग्य और समय जीवन के दो पहलू हैं ये दोनों हमेशा साथ चलते हैं और इन में एक दिन बदलाव जरूर आता है कभी बहुत अच्छा तो कभी बहुत बुरा इसलिए इन दोनों पर कभी भी गुरुर मत करो ये जिंदगी एक सफर है और हम इसके मुसाफिर इस राह में बहुत सारे मोड़ आते हैं जहां हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और इसी सफर में हमें अच्छे, बुरे, अपने, पराये, सच, झूठ, सही, गलत की भी पहचान होती है

Leave a comment